सुख की चाहत सभी को है। जन्म कुंडली में शुक्र को सुख, एवं भोग ऐश्वर्य
- Pawan Dubey
- Sep 16, 2024
- 1 min read
सुख की चाहत सभी को है। जन्म कुंडली में शुक्र को सुख, एवं भोग ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना गया है। परंतु यदि जन्म कुंडली में बुध कमजोर हो, तो शुक्र चाहे कितना भी बलवान क्यों ना हो, अपना संपूर्ण फल प्रदान नहीं कर सकते। क्योंकि शुक्र को लक्ष्मी और बुध को विष्णु की संज्ञा दी गई है। अब अगर बुध कमजोर हो विष्णु निष्क्रिय हों, तो सीधी सी बात है, कि लक्ष्मी भी अपना संपूर्ण फल देने में असमर्थ हो जाएगी। अतः भोग, ऐश्वर्य और शुक्र को बली करना चाहते हैं। तो अपने बुध को भी बलवान करिए। तभी आपका शुक्र संपूर्ण फल प्रदान करेगा।
Comments