दीपावली के दिन प्रातः घर के मुख्य द्वार के बाहर केसर और चंदन मिश्रित
- Pawan Dubey
- Sep 15, 2024
- 1 min read
दीपावली के दिन प्रातः घर के मुख्य द्वार के बाहर केसर और चंदन मिश्रित स्वास्तिक बनाकर साक्षात् भगवान गणेश जी मानकर उनकी पूजा करें। पुष्प अर्पित करें। धूप-दीप दिखाएं और एक कटोरी में गुलाब जल, अक्षत, रोली, सुपारी दूर्वा और एक सिक्का डाल करके, स्वास्तिक पर अर्ध की तरह भगवान गणेश जी अर्पित करें। उनसे प्रार्थना करें। वर्ष पर्यंत पूरा परिवार उस घर में रहने वाले जो सदस्य हैं। निरोगी बने रहेंगे। हर तरह की विघ्न-बाधा और परेशानी से मुक्त रहेंगे।
Comments