जन्म कुंडली में जब शनि की महादशा में चंद्रमा का अंतर आता है।
- Pawan Dubey
- Sep 16, 2024
- 1 min read
जन्म कुंडली में जब शनि की महादशा में चंद्रमा का अंतर आता है। तब यह विशेष कष्टप्रदायक बन जाता है। विशेषकर ये परेशानी तब और बढ़ जाती है। जब चंद्रमा पर जन्म कुंडली में शनि की दृष्टि हो। और किसी भी शुभ ग्रह से चंद्रमा दृष्ट ना हो, तो समझ लीजिए ऐसी स्थिति में जातक, मानसिक रूप से भयंकर अशांत हो जाता है। यहां तक की इस समय में आकस्मिक रूप से धन हानि होने लगती है। अगर ऐसी स्थिति आपकी जन्म कुंडली में बन रही है, तो प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दुग्ध,जल और काला तिल इन तीनों के मिश्रण को अर्पित करिए। राहत मिलेगी।
Comments