जन्म कुंडली में 12वें भाव का शुभ ग्रह से दृष्ट अथवा युत होना, यह ध्यान रखिए,
- Pawan Dubey
- Sep 16, 2024
- 1 min read
जन्म कुंडली में 12वें भाव का शुभ ग्रह से दृष्ट अथवा युत होना, यह ध्यान रखिए,कि किसी भी तरह से कुंडली के 12वें भाव से पाप ग्रह का संबंध न बन रहा हो। केवल शुभ ग्रह का ही संबंध बन रहा हो। चाहे दृष्टि संबंध हो, चाहे शुभ ग्रह वहां बैठे हो। तो ऐसा जातक पुण्य आत्मा और दानशील स्वभाव का परोपकारी होता है।
Comments